International Topic

कैसे बनाये Ayushman Card कुछ ही मिनटों में Online

Table of Contents

Toggle

What is Ayushman Card Yojana?

बीमारी यहां परेशानी लेकरआती है, वहीं इलाज में होने वाले खर्च की चिंता भी सताने लगती है

और ऐसे में इलाज किसी के लिए भी चुनौती भरा हो जाता है, वहीं इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए

कई हेल्थ स्कीम चलाई जाती हैं, जिसके लिए आपको प्रीमियम देना होता है,

लेकिन सरकार की तरफ से 2019 में एक स्कीम चलाई गई

जिसका नाम है Ayushman Bharat Health Card प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,

जहां सरकार आपका हेल्थ इंश्योरेंस करती है, और उसके लिए आपको कोई प्रीमियम देने की जरूरत नहीं

पड़ती यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है,आपको बताएंगे कि कैसे एक हेल्थ कार्ड के जरिए आप सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, सबसे पहला सवाल

Ayushman Cardभारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है क्या,Ayushman Card स्कीम को जन आरोग्य योजना

के नाम से भी जाना जाता है स्कीम के तहत आप केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना

5 लख रुपए तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की Ayushman Card योजना का लाभ

केवल वो लोग उठा सकते हैं, जो इसके लिए योग्य हैं, अब आप पूछेंगे कि यह योग्यता तय कैसे होती है,

2011 में की गई सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के डेटाबेस या सेंसेक्स में जिन

व्यक्तियों के नाम पहले से मौजूद हैं, वह खुद Ayushman Card जन आरोग्य योजना के लिए योग्य है,

वहीं कर्मचारी बीमा योजना या एसिस और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना या सीएचएस के लाभ हर थी,

और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सीआरपीएफ के कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के

तहत निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है, कुछ राज्यों ने अपनी सुविधा के अनुसार दूसरे अन्य गरीब वंचित वर्ग के लोगों को भी स्कीम से जोड़ने का काम किया, डाटा बेस में मेरा नाम है या नहीं अपनी योग्यता चेक करने के लिए

आप सबसे पहले जाएंगे पीएम के pmjy.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर

होम पेज के दाएं तरफ ही ऊपर में ऑप्शन नजर आएगा मी एलिजिबल का इसे क्लिक करें

फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी जनरेट करें

अब आपसे दो-तीन जानकारियां मांगी जाएगी जैसे राज्य नाम राशन कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर

अब अगर आप स्कीम के लिए योग्य होगी तो स्क्रीन पर आपका नाम नजर आ जाएगा

अगर नहीं है तो रिजल्ट नॉट एलिजिबल होगा

***************************************************************

कैसे बनाये Ayushman Card कुछ ही मिनटों में Online आये जानते हैं

Ayushman Card प्रधानमंत्री आयुष योजना के अंतर्गत मिलने वाला  एक हेल्थ कार्ड है l

जिसकी मदद से हम फ्री में 5 लाख तक का ट्रीटमेंट किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कर सकते हैं l

https://ayushmanbharat.mp.gov.in/

Ayushman Card की बेनिफिशियरी लिस्ट को कहां देख सकते हैं l और आप अपना नाम उसमें कैसे चेक कर सकते हैं l

तो आपको जाना है इस वेबसाइट पर  pmjy.gov.in

https://beneficiary.nha.gov.in/ यहां आपको पहले रजिस्टर करना होगा l

आपको डालना होगा अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करना होगा l

अपने आपको यहां आपको अपने कुछ पर्सनल डिटेल देने होंगे l  स्टेट – डिस्ट्रिक्ट – मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी – नाम – जेंडर और डेट ऑफ बर्थ आपको सबमिट करना है l

फिर आपको पेज को रिफ्रेश करना है l और आपके साइन इन करना है l

आपको डालना होगा अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करना होगा l

आप जैसे ही लोगों करेंगे फिर आपको स्टेट को सेलेक्ट करना होगा l

फिर जिला को सेलेक्ट करना होगा l फिर ब्लॉक को सेलेक्ट करना होगा l

फिर आपको अपने विलेज को सेलेक्ट करना होगा l जैसे आप सेलेक्ट करेंगे l

आप देखेंगे लिस्ट आपके सामने आ जाएगी l जहां पर आपका आईडी नेम फादर‘ एस नाम

और सारी डिटेल्स आ जाएंगे l और आपको यह भी दिखेगा कि आपका कार्ड का स्टेटस क्या है l कार्ड इशू हुआ है l

सबके साथ शेयर जरूर कर देना और ऐसी

अमेजिंग इनफॉरमेशन के लिए आप International Topic.com फॉलो भी करसकते हो

 

Exit mobile version