International Topic

How to Control Thyroid In Female or Male

What is Thyroid?

***************************************************

What is Thyroid?

             Thyroid कोई बीमारी नहीं है I थायराइड हमारे शरीर में एक ग्रंथि है

जो गले में पाई जाती है जहां से कई तरह या हारमोंस निकलते हैं

जैसे आपने सुना होगा T3 – T4 नाम के हारमोंस जो थायराइड इस ग्रंथि से निकलते हैं  T3 t4 नाम के हमारे शरीर में वह हमारे शरीर के अच्छे फंक्शनिंग के लिए बहुत जरूरी है जब ये थायराइड का प्रमाण बॉडी में काम या ज्यादा हो जाता है

तब थायराइड रिलेटेड डिसीसिस हो जाते हैं या थायराइड रिलेटेड बीमारियां हो जाती है जैसे कि थाइरॉएड हार्मोस या P3 और t4 ये हारमोंस थायराइड ग्रंथि से ज्यादा प्रमाण में बनने लगे तो इसको हम हाइपर थाइरॉएडिज्म कहते हैं

तो मुझे थायराइड है यह जो वाक्य है वह गलत है यह बोल सकते हैं

कि मुझे हाइपर थाइरॉएडिज्म है जहां पर Thyroid ग्रंथि ज्यादा काम कर रही है

और ज्यादा प्रमाण में थाइरॉएड हार्मोस बंद रहे हैं

***************************************************

How to Control Thyroid In Female or Male आइये जानते है हिंदी में

***************************************************

********************************************

केवल एक दाना और उससे आपका Thyroid बिल्कुल Control हो सकता है 

जिंदगी भर के लिए आपकी परेशानी खत्म हो सकते हैं

बताना है धनिया के बीच धनिया के बीज अगर आप डेली लेते हैं

लेने का तरीका केवल एक दाना और उससे आपका Thyroid बिल्कुल Control हो सकता है

धनिया के बीच धनिया के बीज अगर आप डेली लेते हैं

लेने का तरीका एक चम्मच धनिया के बीज रात को एक गिलास पानी दाल दे

सुबह उठके अपनी थाइरोइड की दवाई खली पेट खाने के बाद  30 मिनट के बाद

इसको शानले और इसको पिले रोज इसको पीना है

***************************************************

 

 इसे फायदे क्या है ? 

  • वजन कम करता है
  • कोई भी पेट संबंधी पाचन संबंधी समस्या आपको नहीं होती है
  • ब्रेन फंक्शन बूस्ट काम करता है 
  • हार्ड फंक्शन बूस्ट करता है
  • हेयर फॉल को काम करता है
  • जॉइंट के पेंट और शरीर के इनफार्मेशन को भी काम कर देता है
  • और ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है 

 

आप कब स्टार्ट कर रहे हैं

 

***************************************************

ऐसी अमेजिंग इनफॉरमेशन के लिए आप International Topic.com फॉलो कर सकते हो

Exit mobile version