what is digilocker I how to use Digilocker in whatsapp & Benefits of Using a DigiLocker whatsapp
What is Digi locker I how to use Digilocker in whatsapp & Benefits of Using a DigiLocker whatsapp I Digilocker login I Digilocker download
*******************************************************************************************
*******************************************************************************************
What Is Digi Locker I DigiLocker क्या है
नमस्कार दोस्तों आपका मेरे Blog में स्वागत है
अगर आप अपना कोई काम करने के लिए किसी बैंक में या फिर किसी सरकारी दफ्तर में जाते
और वहां पर आपसे बोला जाता है कि आपको अपना कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं
बस आपका काम हो जाएगा तो उसे तो कितना मजा आ जाएगा
तो आज के मेरे इस Blog मैं एक ऐसे ही प्लेटफार्म की बात करूंगा
जो आपको भी मजा दिलवा सकता है जिसका नाम है डिजिलॉकर
आज के मेरे इस Blog मैं आपको डिजिलॉकर के बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन देने वाला हूं
और आपको यह भी बताऊंगा कि कैसे यह ऐप आपके लिए बहुत काम की हो सकती है
डिजिलॉकर लॉन्च हुआ था 2015 में और इस ऐप के पॉपुलर होने का रीजन है
अब ज्यादा से ज्यादा एजेंसीज चाहे वो एक गवर्नमेंट एजेंसी हो चाहे फिर
वो कोई प्राइवेट एजेंसी हो सभी ने डिजिलॉकर का Use करना शुरू कर दिया है
डिजिलॉकर को लेकर आपके मन में बहुत सारे डाउट हो सकते हैं
आखिर App है किसकी इसको बनाने के पीछे मकसद क्या है और ये App आपकी किस काम आने वाली है
तो आज के मेरे इस Blog में आपके ऐसे सारे डाउट्स को क्लियर करता हुआ चलूंगा
तो डिजिलॉकर जो ऐप है वह पूरी तरीके से भारत सरकार की ऐप है
जिसको आप यह भी कह सकते हैं कि एक स्वदेशी ऐप है
इसको मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी ने2015 में लॉन्च किया था
और इसको जो लॉन्च करने का मकसद है डिजिटल इंडिया की तरफ एक बहुत बड़ा कदम बढ़ाना
जिसमें आपके सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल फॉर्म में सेव किए जाएंगे अब इसे आपका क्या फायदा होगा आपका फायदा यह होगा कि
आपको जो भी डॉक्यूमेंट आप पहले अपने साथ लेकर घूमते थे हार्ड कॉपी की फॉर्म में
और उनके खोने का रिस्क भी बना रहता था अब आपके डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर नहीं घूमने पड़ेंगे
क्योंकि वह सारे डॉक्यूमेंट आपके फोन में डिजिलॉकर ऐप में से रहेंगे
जिनको आप जब मर्जी जिस किसी को दिखा सकते हैं और उनका मानना भी पड़ेगा क्योंकि यह सारे डॉक्यूमेंट ऑथेंटिक माने जाएंगे
भारत में मोटर वाहन एक्ट 2019 के लागू होने के बाद से वाहनों के चलानो में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है
कुछ लोगों का चलन इसलिए काटा गया है क्योंकि उनके पास गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कागज नहीं थे
इन लोगों ने गाड़ी चोरी होने के दर से डॉक्यूमेंट को घर पर रखे हुए थे
इस कारण उनका चालान काटा गया था लेकिन सरकार ने डिजिलॉकर नमक सुविधा की शुरुआत कर दी है
जिसमें डॉक्यूमेंट को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस या
फिर किसी अन्य अथॉरिटी को दिखाई भी जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिजिलॉकर क्या होता है
और इसके अकाउंट को कैसे बनाया जाता है और इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट रखे जा सकते हैं
अगर नहीं तो लिए इस Blog में हम आपको बताते हैं सबसे पहले जानते हैं कि डिजिलॉकर क्या है
डिजिलॉकर की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 साल पहले यानी जुलाई 2015 में शुरू की गई थी
लेकिन इससे संबंधित नियमों को 2017 में जारी किया गया था
डिजिटल लॉकर या फिर डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लाकर है
डिजिटल लॉकर का लक्ष्य दस्तावेजों को हार्ड कॉपी के उपयोग को कम करने
और एजेंसियों और अन्य विभागों में डॉक्युमेंट को आसानी से शेयर करना है
यह सुविधा हर समय हार्ड कॉपी के रूप में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को ले जाने के
सिर दर्द को काम करती है
*******************************************************************************************
डिजिलॉकर का फायदा I Benefits of Using a DigiLocker whatsapp
आपको पता है 10th की Marksheet 12th की Marksheet / Marriage Certificate /
आप अपने Official Digilocker Whatsapp पर ही Download कर सकते हैं वह भी Free ऑफ कॉस्ट
*******************************************************************************************
डिजिलॉकर इस्तेमाल करने का तरीका / How to use Digilocker in whatsapp
आप जानते हैं कि डिजिलॉकर का उपयोग कैसे किया जा सकता है
आपको Government Digilocker Whatsapp का नंबर सेव कर लेना है
जो है 9013151515 और Whatsapp पर जाओ यहां पर आप इसको HI लिख दो
आपको अपने आधार कार्ड से यहां पे इसको ऑथेंटिकेट कर लेना है वेरीफाई कर लेना है
और इसके बाद आपको यहां पे लिस्ट ऑफ डॉक्यूमेंट दिख जाएगी
1नंबर पैन कार्ड के लिए है तो आपको 1 नंबर पर यहां पर दबाना है
और यहां पर आपको पैन कार्ड पर जो आपका नाम है वह नाम और अपना मोबाइल नंबर डालना है
बस आपका पैन कार्ड निकाल कर आ जाएगा 100% ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होंगे
जो हर जगह Valid होंगे इसको कोई भी Decline नहीं कर सकता
चाहे वह ट्रैफिक पुलिस और चाहे कोई भी गवर्नमेंट Officer हो
सबके साथ शेयर जरूर कर देना क्योंकि हर कोई अपनी डॉक्यूमेंट के हार्ड कॉपी साथ नहीं रखता
*******************************************************************************************
ऐसी अमेजिंग इनफॉरमेशन के लिए आप International Topic.com फॉलो भी करसकते हो